है ये अख्तियार तुम्हें
- Manoj Mittal
- Dec 12, 2024
- 2 min read
Updated: Jun 29
याद करूँ तुम्हें या
याद किया जाऊँ
ये कहाँ अख्तियार मुझे |
भूल जाऊँ तुम्हें या
भुला दिया जाऊँ
ये भी कहाँ अख्तियार मुझे |
रहूँ ख्यालों में तुम्हारे या
ख्यालों में बसाऊँ तुम्हें
है ये कहाँ अख्तियार मुझे |
बसा के रखूँ रूह में अपनी या
विस्मृत हो जाऊँ यादों से
ये कहाँ अख्तियार मुझे |
सपनों मे आया करूँ या
सोचूँ सपनों में तुम्हें
ये कहाँ अख्तियार मुझे |
बेवफाई तस्लीम कर लूँ या
मैं ही बफा ना निभाऊँ
ये भी कहाँ अख्तियार मुझे |
काजल लगाओ या
आसूओं मे बहा दो उसे
है ये कहाँ अख्तियार मुझे |
सासों की आदत में शुमार रहो या
मैं ही तुम्हारी नब्जों में धड़कूँ
ये भी कहाँ अख्तियार मुझे |
मेरी ज़िंदगी की ताबीर हो तुम
मानो या ना मानो
है ये अख्तियार तुम्हें |
अख्तियार- अधिकार/ वश मे , तस्लीम- स्वीकार , ताबीर- सपना/स्वप्न
मनोज मित्तल -12 दिसंबर 2024|नोएडा
The poem expresses a deep sense of longing and helplessness in the face of love and memory. The poet contemplates their lack of control over their feelings and the memories associated with a beloved. They ponder whether to remember or forget, to keep the beloved in their thoughts or to let go, highlighting the struggle between desire and resignation. Each stanza emphasizes the theme of powerlessness, as the poet acknowledges that choices regarding love and memory are not entirely theirs to make. The repeated phrase "ये कहाँ अख्तियार मुझे" (I have no control over this) underscores the inevitability of their emotional state. Ultimately, the poem culminates in the assertion that the beloved is an integral part of the poet's existence, suggesting that love, despite its challenges, is a defining aspect of life.

© This blog post is the intellectual property of MANOJ MITTAL. Unauthorized use or reproduction is prohibited.
आप तो सचमुच छुपे हुए multi-talented कलाकार हो।
लाखों लाखों बधाईयां और शुभकामनाएं।