top of page

सुनो तो सही

  • Writer: Manoj  Mittal
    Manoj Mittal
  • Aug 15
  • 2 min read

Updated: Aug 16


ree

सुनो तो सही !


हिमनदों के पिघलते सन्नाटे

बेसब्र नदी के टूटते पाट

दरकते पहाड़ों के रिसते घाव

धँसती इमारतों के वजनी बोझ

बरसातों में थमती शहरों की नब्जें

और बहते पुलों के अनकहे राज़

कुछ तो कहते होंगें..


भुखमरी से घुटती जीवन की सांसें

ज़माने की तंग निगाहों से सहमी अबला

बुलडोज़रों तले कुचलीं -

आशियानों की ख्वाहिशें

कॉलेजों में बिकती शिक्षा की सनद

हसरतों की इमारतों में डोलती बुनियादें

मंजिलों के सफर में जर्जर टूटी सड़कें

कुछ तो कहती होंगी..


अनकहे किस्सों में छुपे राज़

ज़माने की शातिर चालें

हादसातों की शैतानी दस्तक

बुझे अरमानों के बिखरे अशार

बेबस नाकाम कोशिशों की हताशा  

कुछ तो कहते होंगे ..

सुनो तो सही !


कमज़ोर नज़रों पे चढ़ता नंबर

उड़ते बाल और चौड़ा होता माथा

चेहरे की गहरातीं सिलवटें

बंद गलियों में सिमटती उम्मीदें

और बढ़ती उम्र मे मन के गहराते वीराने

कुछ तो कहते ही होंगे ..

बहते पुलों के अनकहे किस्सो की तरह ..


ढली रात तन्हा चाँद जब कहीं उगता होगा

झील के कंपित जल में तारे भी उतर आते होंगे

जुगनू मन के बियाबानों में जगमगातें होंगे

तब ठंडी हवा की मखमली सरसराहट

झींगुरों की झंकार

और तन्हाई के व्याकुल स्वर

मेरी व्यथित बेबसी को झकझोर

शायद कुछ तो कहते ही होंगे ..

हिमनदों के पिघलते सन्नाटों के तरह ..


सुनो तो सही !


हिमनद- बर्फ की नदी/ पहाड़ों में बर्फ का विशाल ढेर,  सनद – प्रमाण पत्र , अशार- कविता की पंक्तियाँ / कई शेर



मनोज मित्तल -14 अगस्त 2025 | नोएडा

The poem "सुनो तो सही !" captures the profound silence and unspoken truths surrounding various elements of nature and human existence. It begins by highlighting the melting glaciers, the restless rivers, and the crumbling mountains, suggesting that these natural phenomena hold stories of their own. The imagery of struggling lives, crushed dreams, and the commercialization of education reflects the harsh realities faced by individuals in society. The poem emphasizes the weight of unfulfilled aspirations and the despair of failed attempts, urging readers to listen to the silent cries of the world around them. As it progresses, the poem touches on the passage of time, aging, and the dwindling hopes that accompany it. The concluding lines evoke a sense of tranquility found in nature, where even amidst loneliness, there are whispers of resilience and beauty. Ultimately, the poem implores the audience to pay attention to these unvoiced narratives that resonate with both personal and collective experiences.


ree

© This blog post is the intellectual property of MANOJ MITTAL. Unauthorized use or reproduction is prohibited.

1 Comment


Dr. D Bansal
Dr. D Bansal
Aug 17

Very emotional like John keats

Like
  • Facebook
  • X
  • LinkedIn
  • Instagram

© 2035 by NOMAD ON THE ROAD. Powered and secured by Wix

bottom of page