top of page

यात्रायें

  • Writer: Manoj  Mittal
    Manoj Mittal
  • Dec 16, 2024
  • 2 min read

Updated: Jun 29

video of the poem is available at end


यात्रा चाहे-

वक्त की शाखों पे लटके

लम्हों की हो |

किसी की चाहत मे

प्यार की हो |

खुद मन के

 ठहराव व भटकाव की हो |

उन्मुक्त परिंदों के

आकाश मे उड़ने की हो |

कटती तारीखों व कलेंडर के

पलटते पन्नों की हो |

फसानों मे दफ़न

 लफ्जों की हो |

बादलों के

बनने व बरसने की हो |

किवाड़ की ओर नजरे टिकाए-

सांकल की टकटक को

तरसते कानों की हो |

गंगा के कल कल करते पानी की

गंगोत्री से गंगासागर तक की हो |

मोह माया से वैराग्यता की हो |

साँसों की निरन्तरता की हो |

या फिर पटरियों पर

खटक खटक की आवाज़ के साथ

दौड़ती रेल में बैठ

कहीं पहुँचने की |


यात्रायें अक्सर-

एकाकी अंतर्मुखी और लंबी होती हैं

अधिकांश अंतयुक्त

पर कुछ अंतहीन होती हैं  

कुछ लौटने को

पर बहुत सी अवापसी होती हैं

यात्राओं मे अक्सर कई अन्य

छोटी बड़ी यात्राएं उलझी होती हैं  

जरूरी नहीं की गंतव्य ही हो

बिना मंज़िल भी यात्राएं होती हैं

हर यात्रा ऊर्जावान और गतिमान होती है

कुछ से ज़िंदगी चलती हैं

तो कुछ ज़िंदगी भर चलती हैं  |


यात्रा चाहे -

किसी की हो  

कैसी भी हो

और कभी भी हो

बहुत निज होती है |


इस निजता में ही

यात्रा का सार भी निहित है |


अंतयुक्त- जिसका अंत हो , अवापसी- जिससे वापस ना लौटें


 

मनोज मित्तल- 16 दिसंबर 2024|नोएडा

The poem explores the multifaceted nature of journeys, both literal and metaphorical, emphasizing that every journey is unique and deeply personal. It presents various forms of travel, whether through time, love, introspection, or the natural world, illustrating how each experience shapes one's existence. The imagery of moments hanging on the branches of time, the longing for love, and the essence of solitude in journeys highlights the complexities of human emotions and experiences. The poem acknowledges that journeys can be solitary and introspective, often leading to self-discovery, while also hinting at the interconnectedness of smaller journeys within larger ones. Ultimately, it suggests that the true essence of a journey lies in its personal significance, encapsulating the idea that every path taken, regardless of its destination, contributes to the richness of life.



© This blog post is the intellectual property of MANOJ MITTAL. Unauthorized use or reproduction is prohibited. 

 


 


1 Comment


bali.jagdish.jb
Apr 07

अति सुन्दर

Like
  • Facebook
  • X
  • LinkedIn
  • Instagram

© 2035 by NOMAD ON THE ROAD. Powered and secured by Wix

bottom of page