चरागों का सफर
- Manoj Mittal
- Jul 17, 2024
- 1 min read
Updated: Jun 19

कविता लिखना -
समन्दर में डूब
खूबसूरत सीपियाँ ढूँढ लाने जैसा है |
समन्दर ,गहरे पानी का हो
या तुम्हारी खोई खोई सी आखों का
या चाहे बंद आखों से दिखते
असीम अथाह विस्तार का |
कल्पना की डोर पकड़
मन, कुछ सीपियाँ ले ही आता है-
छोटी बड़ी रंगबिरंगी और चमकीली सी |
अरसा हुआ
बहुत कुछ सुनना और सुनाना चाहा था
पर ना तुम कुछ कह सके ना हम |
अनसुनी आवाजों की गूंज
और अनकहे लफ्जों के साये-
बन समन्दर बुलाते रहे उम्र भर |
वक्त के साथ गहराते
समन्दर का साहिल
बहुत वसीअ था
रेत बेहद गरम
और फिर मेरे पैर भी नंगे थे |
मेरी आंखे खुलतीं -
चरागों के जलने पर
रूठा सा था सूरज
चरागों की रोशनी के साये
बन समन्दर
हर रोज डुबो लेते मुझे
सीपियों की तलाश में |
चरागों का ये सफर बेहद लजीज था |
मनोज मित्तल- 17 जुलाई 2024|नोएडा
The poem compares writing poetry to searching for beautiful shells in the ocean. It explores themes of deep emotions, imagination, and the unspoken words that echo throughout life. The poet reflects on the challenges of communication and the yearning to express oneself amidst the vastness of experiences, symbolized by the ocean. Ultimately, the journey of seeking inspiration is portrayed as both profound and delightful.
Comentarios