गर्मियों की साँझ
- Manoj Mittal

- Sep 13, 2023
- 2 min read
Updated: Jun 19

गर्मियों की साँझ है |
आँगन में दूर तक पसरी हैं
उँघती बेहोश धूप की किरणें |
सामने की खिड़की से आ रहे हैं
पेड़ों के सूखे गिरे बेरंग पत्ते |
सड़क पर उड़ रहा है
धूल बबंडर |
सामने बेजान पहाड़ी पर
बहुत अनमनी सी है उदासी |
साँझ है-
डूबना तो चाहता है सूरज
पर फिर भी डूब तो पाता नहीं है |
गर्मियों की साँझ है-
लंबी
निराशा से भरी
सुनसान और गुमसुम |
याद आता है किसी का चाँद सा
स्निग्ध और बहुत मोहक चेहरा |
इस पहाड़ी से उझक कर झाँकता हो
एक मधुर गीत जैसे |
और मेरा मन दौड़ता है वहीं ...
पर,ये तो गर्मियों की साँझ है
नि:शब्द और सूनी |
उदास मन
लेकर घूमता है ढेरों स्वप्न |
इससे क्या पायी गयीं हैं
ज़िंदगी की कठिन मंजिले |
पर,मेरे सामने तो केवल स्वप्न हैं
और फिर ये गर्मियों की साँझ है
लंबी
निराशा से भरी
सुनसान और गुमसुम |
मनोज मित्तल – 14 सितम्बर 2023| नोएडा
The poem captures the essence of a summer evening filled with a sense of stillness and melancholy. It describes the warm, drowsy atmosphere where the sun struggles to set, casting a feeling of despair over the landscape. The imagery of dry, colorless leaves and swirling dust on the road evokes a sense of desolation. As the poet reflects on the beauty of a loved one, likening their face to the moon, there is a contrast between cherished memories and the current, empty surroundings. The poem emphasizes the weight of unfulfilled dreams and the challenges of life, ultimately portraying a profound sense of longing and solitude amidst the oppressive heat of summer.



Comments