ख्बाबों की तलाश
- Manoj Mittal

- Sep 3, 2023
- 2 min read
Updated: Sep 5

मेरे ख्बाब पेड़ों की शाखों पर उगते थे
देखने-
उगता सूरज सामने पहाड़ी पर चढ़ जाते थे
दरिया की लहरों पर हिचकोले खाते थे
भर उड़ान आसमाँ में खो जाते थे
ढूढ़ते खुशबू
तितली के रंगों में समा जाते थे|
जमीं छोड़ रही है पेड़ों की जड़ें
दरकने लगी है पहाड़ी
दरिया में भी है बाढ़ का तूफान
घुला है जहर हवाओं में
और आसमाँ भी कहाँ नसीब
मेरे ख्बाबों को आशियाने की तलाश है|
गर्मी की सुस्ताती दोपहरों मे
हवा के उड़ते बबंडर मे
गली चोबारों की रौनक मे
सन्नाटे की आवाज़ मे
मन की गिरहों के उलझने और सुलझने मे
टाट के पैबंद और सिल्क के उड़ते दुपट्टे मे
सब ओर बिखरे है मेरे ख्बाब
मेरे ख्बाबों को आशियाने की तलाश है|
नहीं उग पाते हैं ख्बाब शहरों की चमक मे
जमाने की हैवानियत और
मन के कोलाहल मे
दम तोड़ देते हैं ख्बाब ज़िंदगी की बेबसी मे
नींद में आते थे तो सुबह तक ज़िंदा रहते थे
अब नींद को भी ख्बाबों की तलाश है|
तस्लीम कर लो तुम-
तुम्हारे आँचल की छावं में ही
महफूज़ हैं मेरे ख्बाब |
मनोज मित्तल -सितंबर 4, 2023|नोएडा
The poem reflects on the beauty and innocence of dreams that once flourished in nature, symbolized by trees, mountains, rivers, and butterflies. It contrasts this idyllic imagery with the harsh realities of modern life, where the roots of trees are being uprooted, mountains are cracking, and rivers are flooded, indicating environmental degradation and chaos. The dreams, once vibrant and alive, now seek refuge and stability amidst the turmoil of urban life, where they struggle to survive against the brutality of the world and the noise of the mind. The poet expresses a longing for a safe haven for these dreams, suggesting that true solace can be found in the warmth and protection of love, represented by the metaphor of someone's embrace. Overall, the poem captures the tension between the purity of dreams and the harshness of reality, emphasizing the need for a nurturing space for dreams to thrive.



Comments