कहाँ गुम हो गए बापू
- Manoj Mittal

- Oct 1, 2024
- 2 min read
Updated: Jul 28
कहाँ गुम हो गए बापू ?
तुम एक शाश्वत विचार थे
एक नई सोच थे
अशक्तों की आवाज़ थे
देश की स्पंदना और
जनमानस की चेतना थे |
कहाँ गुम हो गए बापू ?
जब जब सोचा तुम्हें-
सादगी और सुचिता मे पाया
बहुत सहज अपने से लगते थे
बहुत पढ़ा तुम को
और कुछ ढाला खुद में |
कहाँ गुम हो गए बापू ?
गुम हो गई गोल ऐनक
और गुम गए चरखा लाठी लंगोटी
अहिंसा भी अब कहाँ याद है
चाहे तन की मन की
या हो विचारों की |
कहाँ गुम हो गए बापू ?
रसमों,जलसों और तकरीरों में ही दिखते हो
बदलते युग में निरर्थक बतलाये जाते हो |
कहाँ गुम हो गए बापू ?
चले आओ-
निकल मूर्तियों संग्रहालयों और किताबों से
जगा दो सोये जनमानस को
ढाह दो दीवारें मजहबों की
लगा दो मरहम सियासी जख्मों पे
समझ दो सियासतदानों को
देखते हें देशवासी तुम्हें उम्मीदों से
चले आओ फिर जरूरत है |
कहाँ गुम हो गए बापू ?
मनोज मित्तल -2 अक्तूबर 2024|नोएडा
The poem reflects a deep yearning for the presence and ideals of Mahatma Gandhi, referred to as "बापू." It expresses a sense of loss regarding his values of simplicity, truth, and non-violence, which seem to be fading in contemporary society. The poet laments the disappearance of Gandhi's teachings and the essence of his character, questioning where his principles have gone in a world that has become increasingly complex and divisive. The poem calls for a revival of Gandhi's spirit to awaken the collective consciousness of the people, urging a return to his teachings to heal societal wounds and bridge divides. It is a poignant reminder of the need for his ideals in today's world, emphasizing that his legacy is still relevant and necessary for the nation.





Comments