आज़ादी की सालगिरह
- Manoj Mittal

- Aug 13, 2023
- 2 min read
Updated: Aug 14

आज़ादी की सालगिरह आई है
फिर तिरंगा फहराया जाएगा
तकरीरें होंगी
और होंगी कसमें आज़ादी की |
हमने भी आज़ादी मे आँखें खोली थी
आज़ाद फिज़ा में ली थी साँसे
आज़ाद वतन की मिट्टी में खेले थे
हम तुम और सब |
बरसते पानी की फुहार
मस्त हवा की बयार
सरसों के खेतों में पीले फूलों के रंग
पुल की मेहराबों के नीचे दरिया का पानी
दिवाली की मिठाई
क्रिसमस की केक
होली के रंग
ईद की ईदी
मंदिर का प्रसाद
गुरुद्वारे का लंगर
सब सांझा था
हमारा तुम्हारा और सबका |
क्यों फिर हम गुलाम हुए
जाति धर्म और वर्ग में तकसीम हुए
लालच ताकत और अज्ञान के अधीन हुए |
आज़ादी क्या केवल सरहदों की होती है
या
सरकारों और चुनावों तक सिमटी होती है
हम सबके -
सपनों जज़्बातों और हकों का क्या ?
हम तो एक पुरातन गौरवशाली विरासत के
उत्तराधिकारी हैं
विश्व गुरु बनने का सामर्थ्य रखते हैं
आज़ादी की कीमत खूब समझतें हैं |
कायम रखने को आज़ादी हमे -
एक दूसरे का हमसाया बनना होगा
सबके सपनों को अपनाना होगा
सावधान सरमायेदारों से रहना होगा
विवेक को विवेकशील बनाना होगा |
तभी सपनों को रंग
ख्यालों को पर
जज़्बातों को दिल
हकों को यकीं और
आज़ादी को सही अर्थ मिल पाएंगे |
मनोज मित्तल- 14 अगस्त 2023|नोएडा
The poem reflects on the celebration of freedom and the significance of independence. It emphasizes the joy of liberation, shared experiences, and the beauty of a united community. The poet reminisces about the vibrant aspects of life, such as nature, festivals, and shared cultural practices that bind people together. However, it raises critical questions about the true meaning of freedom, suggesting that it goes beyond mere political independence or borders. The poem highlights the issues of division based on caste, religion, and class, and calls for a deeper understanding of freedom that encompasses dreams, emotions, and rights. Ultimately, the poem advocates for solidarity, urging individuals to support one another, embrace collective aspirations, and remain vigilant against greed and ignorance. It concludes with a call to truly realize the essence of freedom, which requires mutual respect and shared responsibility.



Comments