सफर
- Manoj Mittal
- Aug 25, 2024
- 1 min read
Updated: Jun 19

सफर में आँधियाँ बहुत थीं
और आसमाँ था गरम :
ज़माने की नज़रे भी तल्ख थीं
हर पड़ाव था छलावा :
और साये भी कहाँ मयस्सर थे |
नाउम्मीदीयों में भी
थके पाँव चलता रहा
हसरतों के साथ
उन तन्हा रास्तों पर
बिखरे थे सपने जहाँ खाक में ;
मंजिलों की भी कहाँ पहचान थी |
मिलें कुछ लम्हे सकून के
और साये बहार के ;
तो लिखूँ फसाने प्यार के
कहूँ तराने ख्बाब के |
लंबे तन्हा और तल्ख सफर मे
ख्यालातों की हसीन दुनियाँ मे
बुने कितने ही सपने ;
उम्मीदों ने एतबार कर
कसकर थामी थी
मन की डोलती कश्ती ;
जैसे मांझी संभालता
भंवर में कश्ती |
दूँढ़ ही लेता है मन-
उदासीयों में खुशी का सबब
और
नाउम्मीदीयों में भी उम्मीदों का फलक |
बेहद हसीन है मेरा ये सफर |
मनोज मित्तल - 25 अगस्त 2024|नोएडा
The poem reflects on a challenging journey filled with hardships, loneliness, and despair. Despite the obstacles and harsh realities, the poet continues to move forward with hope and determination. They acknowledge the dreams scattered along the way and the fleeting moments of peace that inspire them to write about love and dreams. Ultimately, the poem conveys a sense of resilience, suggesting that even in the face of adversity, one can find beauty and meaning in their journey.
Comments